महिला की गला रेतकर नृशंस हत्या, सड़क किनारे मिला खून से लथपथ शव

साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फेंके जाने की आशंका; शिनाख्त के लिए पुलिस ने शुरू की जांच
A woman was brutally murdered, her throat slit, and her blood-soaked body was found by the roadside.
सांकेतिक फोटो User
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चकदाह इलाके में बुधवार की सुबह एक खौफनाक वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। यहाँ एक अज्ञात महिला का गला कटा हुआ शव सड़क किनारे पड़ा मिला। हत्या की बर्बरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महिला का गला किसी धारदार हथियार से बेहद बेरहमी से रेता गया था।

हाट जाने वाले राहगीरों ने देखा मंजर

घटना की शुरुआत बुधवार सुबह उस समय हुई जब चकदाह थाना क्षेत्र के सूटर हाटखोला मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क के किनारे घास और मिट्टी के पास एक शव पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह एक महिला का शव है, जिसका गला कटा हुआ था और चारों तरफ खून की धारा बह रही थी। महिला की अनुमानित उम्र 30 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस खौफनाक मंजर को देखते ही लोगों ने शोर मचाया और देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच और 'डंपिंग' का संदेह

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के तुरंत बाद चकदाह थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक जांच शुरू की। मौके के मुआयने के बाद जांच अधिकारियों का मानना है कि यह 'डंपिंग' का मामला हो सकता है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि महिला की हत्या किसी अन्य सुनसान स्थान पर की गई और फिर साक्ष्य मिटाने या पहचान छिपाने के उद्देश्य से अपराधी ने शव को वाहन के जरिए यहाँ सड़क किनारे फेंक दिया।

मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों में से किसी ने भी महिला को पहचानने का दावा नहीं किया, जिससे पुलिस का यह संदेह और पुख्ता हो गया है कि महिला स्थानीय निवासी नहीं है बल्कि किसी दूसरे इलाके या जिले की रहने वाली है।

शिनाख्त की कोशिशें और पोस्टमार्टम

पुलिस ने कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (JNM) अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही समय और हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार के प्रकार का सटीक पता चल सकेगा।

इस बीच, चकदाह पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए नदिया जिले के अन्य थानों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों की पुलिस से भी संपर्क साधा है। पिछले 24 से 48 घंटों के भीतर दर्ज की गई लापता व्यक्तियों (Missing Persons) की रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है। साथ ही, घटनास्थल की ओर आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं ताकि संदिग्ध वाहनों की पहचान की जा सके। इस नृशंस हत्या ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in