लाखों दिलों पर राज करने वाले प्रशांत तमांग के निधन से शोक की लहर

प्रशांत तमांग बंगाल में हमारे लिए विशेष रूप से प्रिय थे : मुख्यमंत्री
लाखों दिलों पर राज करने वाले प्रशांत तमांग के निधन से शोक की लहर
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता और जाने माने गायक प्रशांत तमांग का नयी दिल्ली में निधन हो गया। मनोरंजन जगत में इस दुखद खबर ने सभी झकझोर दिया। सीएम ममता बनर्जी ने गायक प्रशांत तमांग के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने शोक संदेश में लिखा कि इंडियन आइडल फेम गायक और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार प्रशांत तमांग के असामयिक निधन से दुखी हूं। हमारी दार्जिलिंग पहाड़ियों में उनकी जड़ें और एक समय कोलकाता पुलिस के साथ उनका जुड़ाव ने उन्हें बंगाल में हमारे लिए विशेष रूप से प्रिय बना दिया था। इस दुखी की घड़ी में मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रसंशकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।

पुलिस की वर्दी से मंच तक...

तमांग का जन्म चार जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में एक नेपाली भाषी गोरखा परिवार में हुआ था। उनके पिता पश्चिम बंगाल पुलिस में कार्यरत थे और सेवा के दौरान ही उनका निधन हो गया, जिसके बाद तमांग ने अपने पिता का पद संभालने के लिए स्कूल छोड़ दिया। दोस्तों के प्रोत्साहन से उन्होंने 2007 में रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया, जहां उन्होंने प्रतियोगिता जीत ली। तमांग की जीत पर दार्जिलिंग की पहाड़ियों, सिक्किम और नेपाल के कुछ हिस्सों में अभूतपूर्व जश्न मनाया गया। इसके बाद उन्होंने 2010 में अपना पहला एल्बम धन्यवाद जारी किया और भारत व विदेशों में नियमित रूप से संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति देते रहे। उन्हें हाल ही में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित पाताल लोक के दूसरे सीजन में देखा गया था। अभिनेता अब सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान में पर्दे पर दिखायी देंगे। यह 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इंडियन आइडल के तीसरे सीजन के उपविजेता अमित पॉल ने 'इंस्टाग्राम' पर एक नोट साझा करते हुए तमांग की मौत की खबर पर हैरानी जताई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in