'एकदम सटीक हमला, ये होना ही था...' Operation Sindoor के बाद आया पीएम मोदी का रिएक्शन

भारत द्वारा पाकिस्तान के 9 स्थानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की।
'एकदम सटीक हमला, ये होना ही था...'  Operation Sindoor के बाद आया पीएम मोदी का रिएक्शन
-
Published on

नई दिल्ली - पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने मंत्रियों को ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह से तय योजना के मुताबिक चला और इसमें कोई चूक नहीं हुई। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सेना ने पहले से की गई व्यापक तैयारी और रणनीति के तहत बेहद सटीक तरीके से इस मिशन को अंजाम दिया। बैठक में उन्होंने ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और कहा, "यह कार्रवाई जरूरी थी। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था और हमें अपनी सेना पर गर्व है।"

केंद्रीय मंत्रियों ने की सरहाना

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और देश की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को विशेष रूप से रेखांकित किया। कैबिनेट के मंत्रियों ने एकमत होकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपना भरोसा जताया और सैन्य बलों के सफल अभियान की सराहना की। मंत्रियों ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री और सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। सीमा पार से होने वाली घुसपैठ के लिए जिन आतंकी ठिकानों और शिविरों का इस्तेमाल किया जाता था, उन पर किए गए इस हमले को सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एक कठोर संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

-

रात भर पीएम मोदी ने ऑपरेशन पर रखी नजर

गौरतलब है कि भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर एक अभूतपूर्व संयुक्त अभियान के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के प्रतिशोध में की गई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे रात भर चले ऑपरेशन की लगातार निगरानी की। भारत ने उन स्थानों को निशाना बनाया जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम देने की तैयारी चल रही थी।

रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में किया सूचित

जैसे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैबिनेट को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी, पूरे मंत्रिमंडल ने मेज थपथपाकर इस साहसिक कार्रवाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री ने दोहराया कि उनकी सरकार आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम रहेगी। इसके अलावा, पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अलग से मुलाकात कर वर्तमान हालात की समीक्षा भी की।

लश्कर और जैश के ठिकाने तबाह

उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा भी शामिल था। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सशस्त्र बलों को लक्ष्य तय करने, रणनीति बनाने और समय चुनने की पूरी छूट दी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in