भाटपाड़ा में 'अनोखी' चोरी की घटना: सोना लूटा, फिर भरपेट खाया खाना

A unique theft incident in Bhatpara: Gold stolen, then a full meal
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

भाटपाड़ा: पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा नगरपालिका के 34 नंबर वार्ड के काटाडांगा इलाके से चोरी की एक बेहद अनोखी और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में चोरों ने न सिर्फ लाखों रुपये के गहने चुराए, बल्कि बड़े इत्मीनान से घर में पका हुआ भोजन भी किया।

भाईफोटा के अवसर पर हुआ कांड यह वारदात स्थानीय निवासी प्रदीप घोष के घर में तब हुई, जब उनका पूरा परिवार भाईफोटा (भाई दूज) के त्योहार के अवसर पर नैहाटी गया हुआ था। घर सूना पाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। परिवार गुरुवार की शाम जब वापस लौटा, तो उन्होंने घर का मुख्य ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी।

20 लाख रुपये का सोना गायब जांच करने पर पता चला कि घर की आलमारी से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने और आभूषण गायब थे। गहनों का इतनी बड़ी मात्रा में चोरी होना तो चौंकाने वाला था ही, लेकिन जो बात इस घटना को 'अनोखी' बनाती है, वह थी चोरों की खाने-पीने की हरकत।

चोरों ने किया 'शाही भोज' परिवार के सदस्यों ने देखा कि किचन में रखे पके हुए दाल, भात (चावल) और मछली पूरी तरह से खत्म थे। घर के बर्तन, जिनमें खाना परोसा गया था, बिखरे पड़े थे और थालियाँ खाली थीं। ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद, बड़ी शांति और इत्मीनान के साथ घर में उपलब्ध भोजन का पूरा आनंद लिया। एक तरह से, चोरों ने मालिक की अनुपस्थिति में घर में 'शाही भोज' किया। घर के बिखरे हुए बर्तन और खाली खाने की थाली देखकर परिवार के लोग दंग रह गए कि चोरों ने इतनी अजीब हरकत क्यों की।

पुलिस ने शुरू की जांच इस अनोखी घटना की सूचना तुरंत भाटपाड़ा थाने को दी गई। भाटपाड़ा पुलिस ने प्रदीप घोष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि चोरों ने केवल गहने चुराए या नकदी भी, और इस तरह से खाना खाने के पीछे उनका मकसद क्या था। स्थानीय लोगों में यह 'भूखे चोर' की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in