घने कोहरे के घेरे में दिल्ली, तस्वीरों में देखिये राजधानी का हाल

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध की घनी चादर छाई रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 402 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
घने कोहरे के घेरे में दिल्ली, तस्वीरों में देखिये राजधानी का हाल
Ravi Choudhary
Published on

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध की घनी चादर छाई रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 402 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

Ravi Choudhary

दिल्ली के 22 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’, 14 केंद्रों पर ‘बेहद खराब’ और एक केंद्र पर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में सबसे अधिक 456 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि तीन अन्य केंद्रों के आंकड़े उपलब्ध नहीं थे।

Ravi Choudhary

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच बनी रह सकती है।

Ravi Choudhary
घने कोहरे के घेरे में दिल्ली, तस्वीरों में देखिये राजधानी का हाल
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना भी चढ़ा ऊपर

घने कोहरा से यातायात प्रभावित

सुबह के समय कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने से यातायात पर असर पड़ा। अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

Ravi Choudhary

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, सुबह और दोपहर में 15 किमी प्रति घंटे से कम गति वाली उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की उम्मीद है, जो दिन ढलने के साथ धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएंगी।

Ravi Choudhary

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in