तारकेश्वर के श्रावणी मेला में भीड़ से निपटने के लिए खास डिजिटल गाइड मैप होगा जारी : मंत्री

वैद्यवाटी-तारकेश्वर मार्ग पर 35 लोहे के लॉकगेट लगाए जाएंगे
बैठक के दौरान मंत्री बेचाराम मन्ना वक्तव्य रखते हुए,साथ में हैं डीएम मुक्ता आर्य व अन्य
बैठक के दौरान मंत्री बेचाराम मन्ना वक्तव्य रखते हुए,साथ में हैं डीएम मुक्ता आर्य व अन्य
Published on

हुगली : भोले बाबा की नगरी तारकेश्वर में श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में पहुंचने वाले भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार डिजिटल गाइड मैप जारी किया जाएगा। मंत्री बेचाराम मन्ना ने सिंगुर पंचायत समिति के सभागार में श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्च स्ततरीय बैठक को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि इस गाइड मैप में रास्ते में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी के साथ जरूरी फोन नंबर होंगे। वहीं, भंडारा आयोजित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवड़ियों को उन्नत सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। मंदिर के निकट भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाएगी। बाइक एंबुलेंस की सुविधा खासतौर पर रहेगी। जिला प्रशासन ने दो महीने पहले से ही श्रावणी मेले को लेकर सतर्क है और पूरी तैयारी में जुट गया है। भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इस पर खास नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो और मेले का आयोजन सुचारु रूप से सम्पन्न हो इस पर बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गयी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ मेले में हुई भगदड़ की घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। बैठक में सभी व्यवस्थाएं पहले से दुरुस्त करने पर चर्चा हुई। बैद्यवाटी-तारकेश्वर मार्ग पर 35 लोहे के लॉकगेट लगाए जाएंगे। पूरे मार्ग में रोशनी की व्यवस्था होगी। सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई और गंगा घाट पर सुविधाएं भी बेहतर की जाएंगी। 25 अतिरिक्त एम्बुलेंस के साथ-साथ टोटो और बाइक एम्बुलेंस की भी सुविधा रहेगी। टेलीकॉम विभाग से मोबाइल नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए संपर्क किया जाएगा। रेलवे को रात्रिकालीन लोकल ट्रेनों के संचालन के लिए पत्र भेजा जाएगा और कामारकुंडू से बर्दवान तक विशेष ट्रेनें चलाने का भी अनुरोध किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। इस बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष रंजन धारा, विधायक रामेंदु सिंहराय, करबी मन्ना, जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, एडीएम, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमनाशीष सेन, चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी, एसडीओ श्रीरामपुर शंभुदीप सरकार, एसडीओ चंदननगर विष्णु दास सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। श्रावणी मेले में श्री बड़ा बाजार लोहापट्टी, काशी विश्वनाथ सेवा समिति, मानव सेवा समिति ट्रस्ट, विश्वनाथ सेवा समिति ट्रस्ट सहित कई अन्य कई बड़ी सेवा संस्थाएं भी भक्तों की सेवा में उपस्थित रहती हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in