

सहारनपुर : थाना रामपुर मनिहारन के अंतर्गत हत्या के एक मामले में गवाही देने आये एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि रामपुर मनिहारन अंतर्गत ग्राम मुड़ीखेड़ी निवासी राजेंद्र का पुत्र विक्रांत गुर्जन (27) फौज में जम्मू में तैनात था। वह 4 दिन की छुट्टी लेकर गांव आया था। गुरुवार को गांव के चकरोड पर खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने सड़क के किनारे विक्रांत का गोली लगा शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी।
विक्रांत के सिर और सीने पर गोली लगी थी। परिजनों ने बताया कि विक्रांत के चचेरे भाई रजत की 4 साल पहले चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी और इस मुकदमे में विक्रांत मुख्य गवाह था। विक्रांत बुधवार की रात भोजन करके टहलने गया था। काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन फोन बंद था।-एजेंसियां