'डिजिटल अरेस्ट' कर व्यक्ति से 7.12 करोड़ की ठगी

साइबर अपराधियों ने मादक पदार्थ तस्करी रैकेट में शामिल होने की धमकी देकर 'सत्यापन' के बहाने बुजुर्ग से 7.12 करोड़ रुपये ठग लिए।
'डिजिटल अरेस्ट' कर व्यक्ति से 7.12 करोड़ की ठगी
Published on

हैदराबादः देश में एक और डिजिटल अरेस्ट का बड़ा मामला प्रकाश में आया है जिसमें सात करोड़ रुपये से अधिक की उगाही कर ली गई है। यह वकाया हैदराबाद में घटा है। मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर 'डिजिटल अरेस्ट' धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों ने 81 वर्षीय एक व्यक्ति को मादक पदार्थ तस्करी रैकेट में शामिल होने की धमकी देकर 'सत्यापन' के बहाने उससे 7.12 करोड़ रुपये ठग लिए।

पुलिस के अनुसार, साइबर ठगों ने पीड़ित को पिछले साल 27 अक्टूबर को फोन किया और खुद को एक कूरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए दावा किया कि मुंबई से थाईलैंड भेजे गए एक पार्सल में एमडीएमए (मादक पदार्थ), पासपोर्ट और कुछ डेबिट और क्रेडिट कार्ड मिले हैं जिन्हें मुंबई पुलिस को सौंप दिये गये हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, एक अन्य व्यक्ति ने मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर बुजुर्ग को फोन किया और कहा कि वह मादक पदार्थ तस्करी, धन शोधन एवं आतंकवादी गतिविधियों के एक बड़े रैकेट में शामिल है।

कई तरीकों से जबरन पैसे ट्रांसफर करवाये

उन्होंने बताया कि जालसाजों ने बैंक खाते के 'सत्यापन' और मामले से बचने के बहाने बुजुर्ग से पैसे हस्तांतरित करवाए। पीड़ित बुजुर्ग ने दो महीने के भीतर कुल 7.12 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर दिए। जब जालसाजों ने और पैसे मांगे तो उन्होंने 30 दिसंबर को तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

'डिजिटल अरेस्ट' ठगी का वह तरीका है जिसमें जालसाज पुलिस या जांच एजेंसियों के अधिकारी बनकर वीडियो फोन के माध्यम से पीड़ितों को बंधक बनाकर उनसे पैसे ठग लेते हैं।

'डिजिटल अरेस्ट' कर व्यक्ति से 7.12 करोड़ की ठगी
बांग्लादेशः हिंदू व्यापारी को जलाकर मारने के मामले में तीन गिरफ्तार

प्रधानमंत्री तक कर चुके हैं लोगों को आगाह

गौरतलब है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात से लेकर कई अन्य मौकों पर डिजिटल अरेस्ट को लेकर लोगों को चेताया है। इसके साथ ही आरबीआई समेत अन्य सरकारी एजेंसियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाये हैं। लेकिन उसके बावजूद साइबर अपराध के यह नया तरीका- डिजिटल अरेस्ट- आज भयानक सच्चाई बन गया है और आये दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in