पंचूकला में 7 लोगों की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, कॉल डिटेल से खुलेगा राज

अब इस एंगल से जांच कर रही पुलिस
पंचूकला में 7 लोगों की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, कॉल डिटेल से खुलेगा राज
Published on

पंचकूला - हरियाणा के पंचकूला के सकेतड़ी इलाके में एक परिवार द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस कॉल डिटेल्स के जरिए सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। पुलिस पिछले दो महीनों की कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है, खासकर उन फाइनेंसरों के फोन कॉल्स की, जिन्होंने मृतक प्रवीण मित्तल से बात की थी। इन बातचीतों की गहराई से जांच की जाएगी, और अगर किसी फाइनेंसर पर शक होता है तो उसे हिरासत में भी लिया जा सकता है। इसके अलावा, जिन बैंकों ने प्रवीण मित्तल को ऋण दिया था और बाद में नोटिस भेजे थे, उन नोटिसों की भी पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह कर्ज बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अभी भी इस केस को कई कोणों से देख रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

जांच के लिए पांच टीम बनाई गई हैं। एक टीम को देहरादून भेजा गया है, तो दूसरी को साइबर से जुड़ी जांच में लगाया गया है। पुलिस भी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि प्रवीण मित्तल के जीवन में ऐसा क्या चल रहा था कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। या फिर किसी ने उसे ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, पुलिस विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी इस मामले में अभी खुलकर कुछ भी बता नहीं रहा है। मूल रूप से हिसार के बरवाला खंड स्थित गांव खरक पूनिया निवासी प्रवीण मित्तल सकेतड़ी में किराये के मकान में रहा रहा था। सोमवार को उसने अपनी पत्नी, माता-पिता और तीन बच्चों के साथ कथित आत्महत्या कर ली।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in