जब Howrah Station पर अपने बच्चे को छोड़ चली गई मां और अस्पताल जाकर करने लगी …

जब Howrah Station पर अपने बच्चे को छोड़ चली गई मां और अस्पताल जाकर करने लगी …
Published on
हावड़ा स्टेशन पर छोड़ आयी बच्चे को, अस्पताल के सामने कहने लगी चोरी हो गया

हावड़ा : हावड़ा में एक महिला अपने ही बच्चे को हावड़ा स्टेशन पर छोड़ आयी और अस्पताल के सामने आकर कहा कि बच्चा चोरी हो गया है। हालांकि पुलिस द्वारा यह जांच का विषय था। दरअसल सोमवार की सुबह हावड़ा अस्पताल के सामने से बच्चा चोरी के आरोप से सनसनी फैल गई थी। हालांकि बाद में बच्चे को हावड़ा स्टेशन से बरामद किया गया। दरअसल सोमवार की दोपहर सूचना के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। सिमी परवीन नामक उक्त महिला ने बताया था कि सोमवार को वह हावड़ा जिला अस्पताल आई थी। उसके साथ एक साल का बच्चा भी था। उसकी तबीयत खराब थी। अपने चेकअप के लिए वह अस्पताल पहुंची थी। उसने आरोप लगाया कि वह अस्पताल के सामने खड़ी एक महिला की गोद में बच्चे को देकर उसके लिए डायपर खरीदने दुकान पर गयी। कथित तौर पर दुकान से लौटने के बाद सिमी ने महिला को कहीं नहीं देखा। उसने करीब दो घंटे तक इलाके में अपने बेटे की तलाश की, लेकिन उसे कहीं नहीं पाकर सिमी वापस बांकड़ा स्थित अपने घर चली गयी। इसके बाद महिला का पति परिजनों और पड़ोसियों के साथ अस्पताल आया। सूचना पाकर हावड़ा थाने की पुलिस मौके पर आयी। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसमें कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस अधिकारी जांच में जुटे। इधर हावड़ा स्टेशन से एक बच्चा मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी। बाद में जब परवीन को बुलाया गया तो उसने बताया ​कि वह बच्चा उसी का है। इसके बाद जीआरपी की ओर से सीसीटीवी फुटेज देखा गया जिसमें यह देखा गया कि एक महिला उस बच्चे को हावड़ा स्टेशन पर छोड़ गयी थी। पुलिसिया पूछताछ में महिला ने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर थी जिसके कारण उसने ऐसा किया। बच्चे काे चाइल्ड लाइन में सौंपा गया। बाद में महिला थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी मानसिक हालत की जांच की जायेगी। वह बराबर अलग अलग बयान दे रही थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in