सियालदह ईएसआई अस्पताल में लगी भयंकर आग, एक मरीज की मौत

सियालदह ईएसआई अस्पताल में लगी भयंकर आग, एक मरीज की मौत
Published on

कोलकाता : कोलकाता के सियालदह (राजाबाजार) ईएसआई अस्पताल में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे एक मरीज की मौत हो गई। आग सुबह 5 बजे लगी और दमकल विभाग ने सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की। जिला अग्निशमन अधिकारी टीके दत्ता के अनुसार, आग काफी बड़ी थी, लेकिन 80 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

सभी मरीजों का सुरक्षित निकाला गया

आग लगने के समय अस्पताल में मौजूद एक मरीज ने बताया कि उन्होंने सुबह सायरन सुनकर बचने की कोशिश की। शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल के एसी में आग लगी, जिसके चलते मरीजों को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अभी किसी को जिम्मेदार ठहराने का समय नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in