श्यामनगर में जूट मिल के बाहर बस में लगी भीषण आग

इलाके में मची अफरा-तफरी
A massive fire broke out in a bus outside a jute mill in Shyamnagar.
बस में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

श्यामनगर: उत्तर 24 परगना के श्यामनगर इलाके में शनिवार को एक भयानक अग्निकांड की घटना घटी। यहाँ स्थित गौरी शंकर जूट मिल के मुख्य द्वार के सामने खड़ी एक बस धू-धू कर जल उठी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई और काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया। इस घटना से जूट मिल के श्रमिकों और स्थानीय निवासियों में भारी आतंक फैल गया।

कैसे घटी घटना?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जूट मिल के गेट के ठीक सामने खड़ी थी। अचानक बस के भीतर से धुआं निकलता दिखाई दिया और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पास स्थित जूट मिल की दीवार और वहां मौजूद संपत्तियों को भी खतरा पैदा हो गया था। मिल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

दमकल की कार्रवाई

सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई, बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी, बस के भीतर कोई यात्री या चालक मौजूद नहीं था, अन्यथा एक बड़ी जनहानि हो सकती थी। जूट मिल के पास भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण पुलिस ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया।

A massive fire broke out in a bus outside a jute mill in Shyamnagar.
बस में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी

आग के कारणों पर संशय

आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक अनुमान के तौर पर इसे शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग इसकी विस्तृत जांच कर रहे हैं। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या बस में किसी ने जानबूझकर आग लगाई थी या यह केवल एक तकनीकी खराबी का नतीजा था।

इलाके में दहशत का माहौल

चूंकि घटना एक सक्रिय जूट मिल के ठीक सामने हुई, जहाँ हजारों की संख्या में श्रमिक काम करते हैं, इसलिए अफरा-तफरी का माहौल काफी देर तक बना रहा। मिल के कामगारों में डर था कि कहीं आग मिल के भीतर न फैल जाए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस ने जले हुए वाहन को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in