बैरकपुर में बुड़ीबाजार के काठ गोदाम में लगी भीषण आग

A massive fire broke out at a timber warehouse in Barrackpore's Budibazar
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर: उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में बूड़ीबाजार इलाके में शनिवार तड़के एक काठ गोदाम (लकड़ी के गोदाम) में भयावह आग लग गई। यह अग्निकांड इतना भीषण था कि आग की तेज लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। हालांकि, दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोका जा सका।

घटना शनिवार सुबह तड़के हुई। जैसे ही स्थानीय लोगों ने गोदाम से उठती आग की भीषण लपटों और धुएं के गुबार को देखा, उन्होंने बिना समय गंवाए तत्काल दमकल विभाग और टीटागढ़ थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। लकड़ी अत्यंत ज्वलनशील सामग्री होने के कारण, आग तेजी से फैल रही थी और इसने जल्द ही पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही, दमकल विभाग का एक इंजन तुरंत मौके पर पहुँचा और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। हालांकि, आग की तीव्रता और लकड़ी के भंडार के कारण आग को शुरुआती तौर पर काबू करना मुश्किल साबित हुआ। हालात की गंभीरता को देखते हुए, दमकल अधिकारियों ने तत्काल दो और इंजन को मौके पर भेजने का निर्णय लिया। इस प्रकार, कुल तीन दमकल इंजनों ने मिलकर आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास शुरू किया।

दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। संकीर्ण गलियों और गोदाम तक पहुँचने में दिक्कत के बावजूद, दमकलकर्मियों ने लगभग दो घंटों की कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास के बाद आखिरकार आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इस दौरान, टीटागढ़ थाने की पुलिस ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने घटनास्थल के आसपास भीड़ को नियंत्रित किया और यह सुनिश्चित किया कि दमकल कर्मियों को उनके काम में किसी तरह की बाधा न आए।

इस भीषण अग्निकांड में काठ गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। गोदाम के भीतर रखी लाखों रुपये की लकड़ी और अन्य सामग्री नष्ट हो गई, जिससे मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि यह आग आसपास के आवासीय या व्यावसायिक क्षेत्रों में नहीं फैली, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

आग लगने के कारणों को लेकर दमकल विभाग की ओर से अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया है। विभाग ने आशंका जताई है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण लगी होगी, लेकिन वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जाँच शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस भी घटना की सभी पहलुओं से जाँच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in