अंडमान व निकोबार द्वीप के अलग-अलग सेंटिनली जनजाति में घुसने के बाद सुर्खियों में आया व्यक्ति

अंडमान व निकोबार द्वीप के अलग-अलग सेंटिनली जनजाति में घुसने के बाद सुर्खियों में आया व्यक्ति
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : मायखाइलो विक्टरोविच पोल्याकोव (24) कथित तौर पर अंडमान और निकोबार द्वीप के अलग-अलग सेंटिनली जनजाति में घुसने के बाद सुर्खियों में हैं। बीबीसी ने बताया कि यूट्यूबर उत्तरी सेंटिनल द्वीप पर उतरा और किनारे पर कोक की एक कैन और एक नारियल छोड़ गया। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पुलिस प्रमुख एचजीएस धालीवाल ने एएफपी को बताया कि अमेरिकी नागरिक को उसकी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया और अब आगे की पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर है। धालीवाल ने एएफपी को यह भी बताया कि पोल्याकोव ने जनजाति का ध्यान आकर्षित करने के लिए उत्तरी सेंटिनल द्वीप के तट के पास लगभग 1 घंटे तक सीटी बजाई। प्रमुख ने कहा कि वह लगभग पांच मिनट तक द्वीप पर रहा, एक डाइट कोक और एक नारियल छोड़कर, रेत के नमूने एकत्र किए और रवाना होने से पहले एक वीडियो फिल्माया। पुलिस के अनुसार, पोल्याकोव पहले भी दो बार इस क्षेत्र में आ चुका था। इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किए जाने पर उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह "रोमांच चाहने वाला" था। पुलिस ने एक बयान में कहा कि पोल्याकोव ने कथित तौर पर एक गोप्रो पोर्टेबल कैमरा भी पहना हुआ था, जिसमें वह "अमेरिका का अनौपचारिक प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हुए" द्वीप के तट पर प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहा था। बीबीसी से बात करते हुए सर्वाइवल इंटरनेशनल के प्रवक्ता, जोनाथन माज़ोवर ने चिंता साझा की कि सोशल मीडिया संपर्कहीन जनजातियों के सामने आने वाले खतरों की बढ़ती सूची में योगदान दे रहा है। कई रिपोर्टों ने पोल्याकोव को एक यूट्यूब अकाउंट से जोड़ा है, जिसमें हाल ही में अफगानिस्तान की यात्रा के वीडियो दिखाए गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in