कर्नाटक दुर्घटना : आग की लपटों में घिरी बस, दूर से देखते रहे लोग

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में ट्रक से टकराने के कारण एक लक्जरी बस में आग लग गई। इस घटना में कम से कम नौ लोगों की जान चल गई।
कर्नाटक दुर्घटना : आग की लपटों में घिरी बस, दूर से देखते रहे लोग
Published on

चित्रदुर्ग (कर्नाटक) : कर्नाटक के चित्रदुर्ग में ट्रक से टकराने के कारण एक लक्जरी बस में आग लग गई। इस घटना में कम से कम नौ लोगों की जान चल गई। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से सामने आए दृश्यों में धू-धू करती बस आग की लपटों में घिरी हुई दिख रही है और चारों ओर काले धुएं का घना गुबार छाया है। दूर से लोग इस घटना को देख रहे थे।

‘पीटीआई-वीडियो’ के दृश्यों में दिख रहा है कि बस की खिड़कियों व छत से आग की तेज लपटें निकल रही हैं और घना धुआं छाया हुआ है। आग की लपटों के कारण दूर से ही तेज रोशनी नजर आ रही थी। इस घटना में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कुछ लोगों को दुर्घटना के दृश्य अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करते हुए भी देखा गया।

राजमार्ग बना भूतहा ठिकाना

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही इस बस में 32 यात्री सवार थे, जो ट्रक से टक्कर के बाद पूरी तरह जल गई। अधिकतर पीड़ित बस के भीतर जिंदा जल गए थे। राजमार्ग पर बस के जले हुए अवशेष पड़े दिखे, जिसकी छत ढह चुकी थी और धातु के ढांचे मुड़े हुए थे। दृश्यों में कुछ लोगों को मृतकों के शवों को बस से बाहर निकालते भी देखा गया। बस केवल ढांचे जैसी संरचना में तब्दील हो गई थी और जला हुआ मलबा सड़क पर बिखरा पड़ा था। सुरक्षात्मक उपकरणों से लैस पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी बस का निरीक्षण करते हुए मलबा हटाते नजर आए।

कर्नाटक दुर्घटना : आग की लपटों में घिरी बस, दूर से देखते रहे लोग
ट्रक ड्राइवर की एक गलती ने ले ली 5 बस यात्रियों की जान

मंजर दिल दहलाने वाला

सड़क पर बस के जले हुए टुकड़े, यात्रियों का निजी सामान और वाहन के हिस्से बिखरे पड़े थे। मौके पर दमकल गाड़ियां तैनात थीं और वाहन के अवशेष हटाने के लिए क्रेन और खुदाई में इस्तेमाल होने वाली ‘अर्थमूवर’ जैसी भारी मशीनें लगाई गईं। दुर्घटना में शामिल ट्रक को भी क्रेन की मदद से उठाकर राजमार्ग से हटाया गया। पुलिसकर्मी मलबे की जांच करते और यातायात को नियंत्रित करते देखे गये। साथ ही दुर्घटना क्षेत्र में लोगों का प्रवेश वर्जित था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in