हाकीमपुर सीमा पर 'स्वदेश वापसी' के लिए उमड़ी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की भारी भीड़ !

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, रखी जा रही है विशेष नजर
A huge crowd of Bangladeshi citizens living illegally in India has gathered at the Hakimpur border for 'repatriation' to their home country!
हाकीमपुर सीमा पर पहुंचे बांग्लादेशी नागरिक
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट (उत्तर 24 परगना): उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट अनुमंडल (महकमा) के अंतर्गत आने वाली हकीमपुर सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों की भीड़ एक बार फिर बढ़ गई है। पिछले कई दिनों से जारी यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा, जब स्वरूपनगर स्थित इस सीमा चौकी पर लगभग सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिक एकत्र हो गए।

ये सभी नागरिक कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और अब जल्द से जल्द अपने देश बांग्लादेश लौटने की उम्मीद में यहाँ जमा हुए हैं।

काम की तलाश में आए और अब वापसी की तैयारी

इनमें से कई लोगों ने बताया कि वे काम की तलाश में भारत आए थे और अब अपने देश लौटना चाहते हैं। वे एक तरह से सामूहिक वापसी की तैयारी कर रहे हैं और यही कारण है कि वे अपने परिवार के सदस्यों को भी साथ लेकर यहाँ पहुंचे हैं ताकि एक साथ घर वापसी हो सके।

सीमा पर एकत्र हुए ये बांग्लादेशी नागरिक सीमा पार कर अपने देश लौटने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। गौरतलब है कि ये लोग केवल सीमावर्ती इलाकों से ही नहीं आए हैं, बल्कि इनमें से कई लोग मध्यमग्राम, राजारहाट, बिराटी सहित कोलकाता के विभिन्न इलाकों से भी यहाँ पहुंचे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अवैध रूप से रहने वाले नागरिकों का फैलाव काफी व्यापक है।

SIR प्रक्रिया और मोटी रकम का आरोप

यह भीड़ ऐसे समय में जुटी है जब स्वदेश वापसी पहल (SIR) की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। यह उल्लेखनीय है कि जब SIR प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी, तब भी इस सीमा पर सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों की भारी भीड़ जुटने लगी थी। वे किसी भी कीमत पर वापस लौटना चाहते थे। उस दौरान कुछ लोगों ने एजेंटों को मोटी रकम देने के आरोप भी लगाए थे, हालांकि सीमा सुरक्षा बल (BSF) की मदद से सैकड़ों लोगों की घर वापसी संभव हो पाई थी।

अब SIR प्रक्रिया की समाप्ति से ठीक पहले इतनी भारी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों का हकीमपुर सीमा पर जुटना एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है।

सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी सतर्कता

सीमा पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों का इकट्ठा होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। इस स्थिति को देखते हुए, सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष रूप से कड़ी नज़र रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना या अव्यवस्था को रोका जा सके और वापसी प्रक्रिया को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in