नदिया के NH-12 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से सब्जी डिलीवरी करके लौट रहे युवा ड्राइवर की मौके पर मौत

A horrific road accident occurred on NH-12 in Nadia, where a young driver returning from a vegetable delivery was hit by a truck and died on the spot.
सांकेतिक फोटो REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: राष्ट्रीय राजमार्ग 12 (NH-12) एक बार फिर रक्त रंजित हुआ, जब शुक्रवार की सुबह नकाशिपाड़ा थाना क्षेत्र के जुगपुर फ्लाईओवर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रही एक छोटी पिकअप वैन को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान 27 वर्षीय अकीलुर मंडल के रूप में हुई है, जो नकाशीपाड़ा थाने के चेंगा पाटिकाबाड़ी इलाके का रहने वाला था और पेशे से गाड़ी चलाता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अकीलुर शुक्रवार की सुबह कोलकाता से सब्जी की डिलीवरी का काम निपटाकर अपनी पिकअप वैन से अपने घर लौट रहा था। घर पहुंचने से ठीक पहले, जुगपुर फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित बड़े ट्रक ने उसकी वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी।

भीषणता ने रौंद डाली गाड़ी, भाग निकला ट्रक ड्राइवर

टक्कर की भीषणता इतनी अधिक थी कि पिकअप वैन पूरी तरह से चकनाचूर होकर लोहे के मलबे में बदल गई। वैन के अगले हिस्से का बुरी तरह से दब जाने के कारण, चालक अकीलुर मंडल को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हादसा होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वैन के भीतर फंसे अकीलुर को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल बेथुआ स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ कर्तव्यरत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

पुलिस जांच और इलाके में शोक

नकाशिपाड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए इलाके की नाकेबंदी कर दी है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवा ड्राइवर अकीलुर मंडल की इस असामयिक मौत की खबर सुनते ही उनके गांव चेंगा पाटिकाबाड़ी में शोक की लहर दौड़ गई। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार सदमे में है और मातम पसरा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा बार-बार सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के बावजूद, NH-12 पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा मानकों और लापरवाह ड्राइवरों पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in