निधि, सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शनिवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। शांतिपुर थाना क्षेत्र के फुलिया स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-12 (NH-12) पर दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे के बाद इलाके में भारी तनाव व्याप्त है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर फुलिया के प्रफुल्लनगर इलाके की है। शांतिपुर के बेलघरिया निवासी उत्तम राजवंशी (58) अपनी बाइक से नेशनल हाईवे पार कर रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और उन पर सवार लोग सड़क से लगभग 20 फीट दूर जा गिरे। उत्तम राजवंशी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अन्य घायलों को बचाकर राणाघाट अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने एक और अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
इस भयावह दुर्घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने इस घटना के लिए राजमार्ग के बीच बने अवैध 'डिवाइडर कट' को मुख्य कारण बताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि:
प्रफुल्लनगर जैसे व्यस्त मोड़ पर कोई ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था नहीं है।
यहाँ कोई ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं रहती, जिससे वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं।
राजमार्ग के बीच बने अनधिकृत रास्तों से लोग अचानक बाइक और साइकिल लेकर सड़क पार करते हैं, जो हादसों को न्योता देता है।
हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल दखल देने की मांग की है। निवासियों का कहना है कि यह जगह एक 'डेथ ट्रैप' (मौत का जाल) बन चुकी है। उन्होंने मांग की है कि यहां स्थायी रूप से सिग्नल लाइट लगाई जाए, अवैध कट को बंद किया जाए और पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में किसी और की जान न जाए।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।