

सन्मार्ग संवाददाता
पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत खेजुरी में स्थित एक समवाय समिति के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत मिली है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच खेजुरी दक्षिण लाखी कृषि उन्नयन समिति लिमिटेड का चुनाव मंगलवार को कराया गया था। इस चुनाव में टीएमसी के अलावा भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। मंगलवार देर शाम को जारी चुनाव परिणाम में टीएमसी पैनल के सभी प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया। इस चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली। सभी सीटों पर टीएमसी की जीत होने से तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कर्मियों में काफी खुशी व्याप्त हो गयी। टीएमसी ने समवाय समिति के निर्वाचित प्रतिनिधियों को लेकर इलाके में एक जुलूस भी निकाला और खूब खुशियां मनायी। टीएमसी के नेताओं ने दावा किया है कि जिस प्रकार समवाय समिति के चुनाव में तृणमूल को भारी जीत मिली है। ठीक उसी प्रकार अगले वर्ष होने वाली विधानसभा चुनाव में भी इस बार खेजुरी से तृणमूल कांग्रेस विजयी होगी और भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।