

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भूकैलास कल्याण केंद्र और कोलकाता सीनियर सिटीजन फोरम द्वारा आउट्राम घाट पर एक विशेष सेवा शिविर लगाया गया है। यह शिविर गंगासागर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाएं और सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। यह जन-उपयोगी सेवा कार्य 17 जनवरी तक चलेगा।
भूकैलास कल्याण केंद्र के जनरल सेक्रेटरी सीताराम राय ने बताया कि बाबू घाट पर आने वाले गंगासागर यात्री यहाँ आराम कर सकेंगे और उन्हें भोजन की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से 14 जनवरी तक सेवा कार्य पहले से ही चल रहा है और इसके बाद शिविर से सेवा कार्य का संचालन जारी रहेगा।
गंगासागर मेले के दौरान बाबू घाट के पास आउट्राम घाट पर एक इमरजेंसी अस्पताल और मेडिकल यूनिट भी स्थापित की गई है। यह कदम यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा और आकस्मिक मदद को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश कुमार राय ने बताया कि शिविर में उपस्थित चिकित्सा टीम तीर्थयात्रियों की तत्काल जरूरतों को पूरा करेगी। इस दौरान विभिन्न दवाइयों और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
शिविर प्रबंधन ने यात्रियों के लिए आरामदायक ठहरने की व्यवस्था की है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी गंगासागर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को पर्याप्त आवास और सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उनका तीर्थयात्रा अनुभव सुरक्षित और सुखद हो।
भूकैलास कल्याण केंद्र और सीनियर सिटीजन फोरम के स्वयंसेवक लगातार तीर्थयात्रियों की सहायता में लगे हुए हैं। शिविर में भोजन, स्वास्थ्य जांच और विश्राम जैसी सेवाएं पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं। यह पहल समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करने और तीर्थयात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण उदाहरण है। कोलकाता में लगाया गया यह सेवा शिविर गंगासागर यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। बाबू घाट और आउट्राम घाट पर यह सेवा कार्य तीर्थयात्रियों के लिए राहत और सुविधा का केंद्र बन गया है।