
काकद्वीप : सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा के नेतृत्व में गंगासागर में इस्कॉन की भगवान भगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा रुद्रनगर के कृषकबाजार से निलकर छयेरघेड़ी इलाके तक पहुंची। मौके पर बारिश की उपेक्षा कर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर रथ की रस्सी खींची। इस मौके पर लोगों ने जय जगन्नाथ के जयघोष किये। इस मौके पर ब्लॉक अधिकारी कन्हैया कुमार राय सहित कई गण्यमान्य मौजूद थे। इसके अलावा जिले के कई इलाके में भव्य रथयात्रा निकाली गई। बारुईपुर में चौधरी बाड़ी से रथयात्रा निकाली गई। बजबज चीत्रीगंज कालीबाड़ी रथ उत्सव कमेेटी ओर से रथयात्रा निकाली गई। इसके अलावा सतगछिया के विधायक मोहन चंद्र नस्कर के नेतृत्व में विद्यानगर में रथयात्रा निकाली गई। इसके अलावा महेशतल्ला बाटानगर के लुंगी बाजार पाल बाजार में पाल बाड़ी की रथयात्रा निकाली गई। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।