

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर: नए साल के जश्न के माहौल के बीच उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ दोस्ती के रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक युवक ने मामूली विवाद के बाद अपने ही दोस्त की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी। टीटागढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुमन विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया।
घटना बैरकपुर नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड स्थित बिलपाड़ा इलाके की है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक विजय दास और आरोपी सुमन विश्वास काफी पुराने दोस्त थे। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे, विजय अपने दोस्त सुमन और कुछ अन्य साथियों के साथ शराब पी रहा था।
नशे की हालत में किसी पुरानी रंजिश को लेकर विजय और सुमन के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। उस वक्त वहां मौजूद अन्य साथियों ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराया और मामला सुलझाकर उन्हें उनके घर भेज दिया। हालांकि, यह शांति ज्यादा देर तक नहीं टिकी।
पुलिस के अनुसार, घर जाने के कुछ देर बाद सुमन और विजय का फिर से आमना-सामना हुआ। इस बार गुस्सा और प्रतिशोध सुमन के सिर पर सवार था। उसने सड़क किनारे पड़ी एक भारी ईंट उठाई और विजय के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। विजय लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
विजय की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी ने इस हत्याकांड में बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि सुमन विश्वास ने अकेले इस वारदात को अंजाम नहीं दिया है।
विजय की पत्नी का दावा है कि:
सुमन के साथ कुछ और लोग भी इस अपराध में शामिल थे।
विजय को एक सुनियोजित साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया है।
टीटागढ़ थाना पुलिस ने वारदात के बाद फरार हुए सुमन विश्वास को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को शनिवार को बैरकपुर अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई है ताकि पूछताछ के जरिए यह पता लगाया जा सके कि वारदात के समय वहां और कौन-कौन मौजूद था।
पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या के वक्त सुमन के साथ कोई और था या नहीं। इस घटना ने पूरे बिलपाड़ा इलाके में तनाव और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।