

पटनाः बिहार के जमुई जिले में सीमेंट से भरी मालगाड़ी के उन्नीस डिब्बे पटरी से उतर जाने से हावड़ा–पटना–दिल्ली रेल मार्ग पर सेवाएं बाधित हो गईं। मालगाड़ी के 5 डिब्बे पुल से नीचे नदी में जा गिरे।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना शनिवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत लाहाबन और सिमुलतला रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। इसके कारण करीब 24 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आसनसोल, मधुपुर और झाझा से दुर्घटना राहत ट्रेनें मौके पर भेजी गई हैं। रेल यातायात बहाल करने का काम जारी है।
रेलवे की टीमें पटरियों को साफ करने और पुल की मरम्मत के लिए क्रेन और टेक्निकल संसाधनों के साथ तेज़ी से काम कर रही हैं। इस घटना को देखते हुए रेलवे ने नौ ट्रेनें रद्द कर दीं जबकि करीब एक दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया है।
ये नौ ट्रेनें रद्द कर दी गईं
1. 12369 28.12.2025
2. 13105 28.12.2025
3. 13030 28.12.2025
4. 63571 28.12.2025
5. 63574 28.12.2025
6. 63297 28.12.2025
7. 63298 28.12.2025
8. 63572 28.12.2025
9. 63566 28.12.2025
आज जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गयाः
1. 18183, PKA-DHN-GAYA-PNBE, GAYA
2. 12305, RESCHEDULED AT 16:05 HRS AND DIVERTED VIA PKA-DHN-GAYA-DDU, ASN, DHN, GAYA
3. 22347, PKA-DHN-GAYA-PNBE DHN, GAYA
4. 15049, JSME-BAKA-BGP-KIUL, BGP
5. 11428, DGHR-BAKA-BGP-KIUL, BGP
6. 12361, PKA-DHN-GAYA-DDU DHN, GAYA
7. 17006, KIUL-TIA-BNF-KQRGMO-RJB
8. 13332, GAYA
9. 13106 , KIUL-BGP-GMAN-RPHBWN BGP, RPH
10. 18621, GAYA-GOMOHRAJABERA, GAYA