महेशतल्ला में तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर दिव्यांग किशोर की मौत

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया
पुलिस  घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से बातचीत करते हुए
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से बातचीत करते हुए
Published on

महेशतल्ला : बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर एक दिव्यांग किशाेर की मौत हो गयी। मृतक का नाम उज्ज्वल मंडल है। वह कक्षा 6 में पढ़ता था। इस घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त हो गयी। यह घटना गुरुवार की दोहपर महेशतल्ला थानांतर्गत दौलतपुर फूलबागान इलाके में घटी। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर सायकिल सवार एक किशोर को टक्कर मार दी जिससे किशोर सड़क पर गिर पड़ा। ट्रक बच्चे के सिर के ऊपर गुजर गया जिससे घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को रोक लिया और ट्रक चालक तथा खलासी की बुरी तरह पिटाई कर दी। लोगों के अनुसार ट्रक ड्राइवर और खलासी नशे में धुत थे। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वे विरोध प्रदर्शन करने लगे। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी तो पुलिस और रैफ के जवान पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। महेशतल्ला थाने की पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर लंबे समय से भारी ट्रक लापरवाही से चल रहे हैं। कई बार स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग करने के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।

दुर्घटना से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को घेर कर किया प्रदर्शन

दुर्घटना से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस की लापरवाही के कारण घटना का हवाला देकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस के कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देने पर लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया।

बजबज के एसडीपीओ ने यह कहा

बजबज के एसडीपीओ कमरुजम्मां मोल्ला ने कहा कि घटना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। फिलहाल इलाके में माहौल शांत है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in