बीजेपी कार्यकर्ता के घर के बाहर मिली 'खतरनाक' गुड़िया

गुड़िया के शरीर में चुभाई गई थीं कीलें, गले में लगा था ब्लेड; तांत्रिक साजिश का संदेह
A 'dangerous' doll was found outside the house of a BJP worker.
घर के बाहर मिली यह गुड़िया REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चाकदा इलाके में गुरुवार की सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। एक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता के घर के ठीक सामने एक रहस्यमय और डरावनी गुड़िया मिलने से हड़कंप मच गया। इस गुड़िया की बनावट और उस पर किए गए प्रयोगों को देखकर स्थानीय लोग इसे 'काले जादू' या जान से मारने की प्रत्यक्ष धमकी मान रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चाकदा थाना अंतर्गत मदनपुर नंबर 2 ग्राम पंचायत के शिकारपुर दक्षिणपाड़ा इलाके के निवासी नरेश सरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं। रोज की तरह गुरुवार सुबह जब उन्होंने अपने घर का मुख्य दरवाजा खोला, तो उनकी नजर दहलीज पर पड़ी एक वस्तु पर गई। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह सफेद कागज से बनी एक मानव रूपी गुड़िया थी।

खतरनाक बनावट से फैली दहशत

गुड़िया को देखते ही नरेश सरकार के होश उड़ गए। गुड़िया का दृश्य अत्यंत वीभत्स और डरावना था:

  • गुड़िया के पूरे शरीर में जगह-जगह लोहे की नुकीली कीलें चुभाई गई थीं।

  • सफेद कागज की उस गुड़िया पर गुलाबी और लाल रंग के धब्बे थे, जो खून के निशानों जैसा आभास दे रहे थे।

  • सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि गुड़िया के गले पर एक धारदार ब्लेड लगा हुआ था।

नरेश सरकार और उनके परिवार का मानना है कि यह कोई साधारण शरारत नहीं, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि यह किसी तांत्रिक क्रिया (Black Magic) के जरिए परिवार को भारी नुकसान पहुँचाने की कोशिश हो सकती है।

विस्फोटक का संदेह और पुलिस की कार्रवाई

जैसे ही यह खबर फैली, पूरे दक्षिणपाड़ा इलाके के लोग वहां जमा हो गए। गुड़िया की बनावट देखकर कुछ ग्रामीणों को संदेह हुआ कि इसके भीतर कोई विस्फोटक या 'आईईडी' (IED) छिपा हो सकता है। डर के मारे लोग घर से बाहर निकल आए। तुरंत इसकी सूचना चाकदा थाने को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले सावधानी बरतते हुए इलाके की घेराबंदी की और फिर उस संदिग्ध गुड़िया को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने初步 तौर पर किसी विस्फोटक की बात से इनकार किया है, लेकिन धमकी के पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।

पीड़ित का बयान: 'यह राजनीतिक साजिश'

भाजपा कार्यकर्ता नरेश सरकार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं राजनीति में सक्रिय हूँ, इसलिए मुझे इस तरह डराकर चुप कराने की कोशिश की जा रही है। मेरे घर के बाहर ऐसी गुड़िया रखना सीधे तौर पर जान से मारने की धमकी है। यह एक सोची-समझी साजिश है ताकि मैं और मेरा परिवार खौफ में जिएं।"

चाकदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बुधवार देर रात या गुरुवार तड़के अंधेरे का फायदा उठाकर किसने इस कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in