निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट : उत्तर 24 परगना के बसीरहाट से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मानवता को शर्मसार करने वाली क्रूरता देखी गई। बादुड़िया इलाके में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी और रुकने के बजाय उसे लगभग 10 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया। इस दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार की जान चली गई। यह हृदयविदारक घटना बादुड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। मृतक की पहचान कुमारेश मंडल के रूप में हुई है। बुधवार की भोर में जब पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा था, कुमारेश अपनी साइकिल से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ईको कार ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुमारेश उछलकर सड़क पर गिर पड़े और किसी तरह कार के निचले हिस्से में फंस गए। दुर्घटना के वक्त वहां मौजूद कुछ राहगीरों ने जब यह भयानक मंजर देखा, तो उन्होंने शोर मचाकर चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा। लेकिन चालक ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। वह फंसे हुए व्यक्ति को घसीटते हुए मुख्य सड़क पर तेज गति से भागने लगा।
चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने गाड़ी का पीछा भी किया और चालक को सचेत करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी चालक ने किसी की बात नहीं सुनी। करीब 10 किलोमीटर तक कुमारेश उस गाड़ी के नीचे फंसे रहे और सड़क पर रगड़ाते चले गए। अंत में चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे एक सरसों के खेत में उतार दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
कुछ समय बाद जब स्थानीय लोग उस स्थान पर पहुंचे, तो उन्होंने कुमारेश को बेहद गंभीर और लहूलुहान अवस्था में पाया। लंबी दूरी तक घसीटे जाने के कारण उनके शरीर पर गहरे जख्म हो गए थे और हड्डियां टूट चुकी थीं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन अत्यधिक खून बह जाने और गंभीर चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बादुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घातक वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके। स्थानीय लोग इस अमानवीय घटना से बेहद गुस्से में हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या चालक नशे में था या उसने जानबूझकर घबराहट में गाड़ी नहीं रोकी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।