
हुगली : दादपुर थानांतर्गत दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर होदला इलाके में शनिवार को दूध से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित जलाशय में पलट गया। इस हादसे में लगभग 24 हजार लीटर दूध बर्बाद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही दादपुर थाना के प्रभारी अभिषेक चौधरी अपनी पुलिस टीम और राहत दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि कंटेनर ड्राइवर को मामूली चोट आयी है।