सोदपुर-मध्यमग्राम रोड पर वाहन से गांजा की खेप जब्त

कूचबिहार के दो तस्कर गिरफ्तार
A consignment of cannabis was seized from a vehicle on the Sodpur-Madhyamgram road.
गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार​ किये गये दो तस्कर
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

न्यू बैरकपुर: बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। न्यू बैरकपुर थाना पुलिस और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (DD) की एक संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है और दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए मादक पदार्थ की खेप एक वाहन के जरिए गुप्त रूप से ले जाई जा रही थी।

सटीक सूचना पर संयुक्त छापेमारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप सोदপুর-मध्यमग्राम रोड के रास्ते ले जाई जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, डीडी और न्यू बैरकपुर थाने की एक विशेष टीम ने साजिरहाट इलाके में घेराबंदी की।

सड़क के किनारे संदिग्ध वाहनों की तलाशी के दौरान, पुलिस ने एक वाहन (पंजीकरण संख्या WB02AG0470) को रोका। जब वाहन की सघन तलाशी ली गई, तो उसके भीतर से भारी मात्रा में गांजा जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

बरामदगी और आरोपियों का विवरण

पुलिस ने मौके से कुल 37 किलो 12 ग्राम गांजा जब्त किया है। इसके साथ ही, मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में वाहन में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. प्रसेनजीत बर्मन (28 वर्ष): पिता- स्वर्गीय परितोष बर्मन, निवासी- कामत सेोरागुड़ी, तुफानगंज, जिला- कूचबिहार।

  2. अयूब अली (22 वर्ष): पिता- नौशाद अली मियां, निवासी- चौसुखी, बलरामपुर, कूचबिहार।

पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले के रहने वाले हैं, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि तस्करी का यह नेटवर्क राज्य के विभिन्न हिस्सों में फैला हुआ है।

कानूनी कार्रवाई और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला

पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) अधिनियम के प्रावधानों के तहत सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए नशीले पदार्थ और तस्करी में इस्तेमाल किए गए वाहन को जब्त कर लिया है। इस संबंध में न्यू बैरकपुर थाने में दिनांक 09.01.2026 को मामला संख्या 07/26 दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(ii)(c) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

जांच के प्रमुख पहलू

प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप कूचबिहार से कहाँ लाई जा रही थी और दक्षिण बंगाल में इसका मुख्य रिसीवर कौन था। पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे कोई बड़ा ड्रग सिंडिकेट काम कर रहा है। आने वाले दिनों में गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि इस रैकेट के अन्य सदस्यों का सुराग मिल सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in