देवरिया से सामने आया मेरठ जैसा मामला, इस बार ड्रम के जगह सामने आया ट्रॉली बैग

देवरिया में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी
देवरिया से सामने आया मेरठ जैसा मामला, इस बार ड्रम के जगह सामने आया ट्रॉली बैग
Published on

देवरिया - मेरठ की मुस्कान हत्याकांड जैसी ही एक सनसनीखेज वारदात देवरिया में सामने आई है। यहां रजिया खातून ने अपने प्रेमी, जो कि उसकी ननद का बेटा यानी भांजा है, के साथ मिलकर अपने पति नौशाद की बेरहमी से हत्या कर दी। रिश्तों की परवाह किए बिना शनिवार की रात हत्या को अंजाम दिया गया और शव को छिपाने के लिए ट्रॉली बैग में भरकर लगभग 60 किलोमीटर दूर एक गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। रविवार को जब शव मिला तो पुलिस ने जांच तेज कर दी और कुछ ही घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गई। आरोपी पत्नी रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले में मृतक के छोटे भाई दिलशाद की पत्नी नगमा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला

मईल क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले 35 वर्षीय नौशाद, जो कि अली अहमद के बेटे थे, विदेश में नौकरी करते थे। उनके घर पर उनकी पत्नी रजिया खातून, 10 साल की बेटी अतिफा और बुजुर्ग ससुर अली अहमद के साथ रहती थीं। नौशाद की बहन की शादी भी उसी गांव में हुई है, जहां उनका भांजा रूमान अक्सर घर आता-जाता था। करीब एक साल पहले रजिया और रूमान के बीच अवैध संबंध बन गए थे, जिससे परिवार में कई बार झगड़े हुए। हाल ही में नौशाद विदेश से वापस लौटे थे और उन्हें पत्नी और भांजे के रिश्ते की भनक लग गई। उन्होंने इसका विरोध किया और पत्नी को डांटा भी, जिससे दोनों के बीच तनाव बढ़ गया। इससे नाराज़ होकर रजिया ने रूमान के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। शनिवार रात उन्होंने मिलकर धोखे से नौशाद की हत्या कर दी। शव को ट्रॉली बैग में ठूंसकर, पैरों को मोड़कर चादर से बांध दिया और फिर एक चारपहिया वाहन से करीब 60 किलोमीटर दूर तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव के खेत में ले जाकर फेंक दिया।

सिर व चेहरे पर चोट के निशान

मृतक नौशाद के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। घर के अंदर खून के छींटे मिलने से पुलिस को शक और गहरा गया। जांच के दौरान खून से सनी एक अटैची भी बरामद हुई, जिससे मामले का शक और पुख्ता हो गया। इसके बाद पुलिस ने नौशाद की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम के लिए सोमवार दोपहर दो बजे के बाद डॉक्टरों की एक टीम जांच करेगी, जिसे सीएमओ की ओर से विशेष रूप से गठित किया गया है।

फांसी दिए जाने की मांग

मृतक नौशाद की दूसरी बहन निसात ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। उनका कहना है कि उनके भांजे रूमान और भाभी रजिया खातून के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था। जब उनके भाई नौशाद ने इस रिश्ते का विरोध किया और रास्ते में बाधा बने, तो उनकी हत्या कर दी गई। घर में मौजूद उनके बुजुर्ग पिता अली अहमद की तबीयत खराब होने के कारण यह दुखद खबर उन्हें अगले दिन तक नहीं दी गई।

पिता की हत्या में मां के गिरफ्तार होने के बाद बेटी अतिफा बेसहारा हो गई। अब उसका कौन पालन-पोषण करेगा? इसको लेकर लोगों में चर्चा थी। वह गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in