घटनास्थल पर पुलिस की घेराबंदी
घटनास्थल पर पुलिस की घेराबंदी

श्रीरामपुर में पुरानी रंजिश को लेकर व्यवसायी पर चाकू से हमला

Published on

हुगली : पुरानी रंजिश के कारण चाकू से मटन विक्रेता के गले में हमला करने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद व्यवसायी अब्दुल कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना श्रीरामपुर के धर्मतल्ला इलाके में मंगलवार को घटी है। हमला करने वाला मुर्गी विक्रेता फरार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद घायल अब्दुल को पहले श्रीरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल श्रीरामपुर के मुरादान इलाके का रहने वाला है। घटना के समय वह अपनी दुकान के बाहर सड़क पर खड़ा था। तभी अचानक मुर्गी व्यवसायी ने उसके गले पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हमलावर एक मुर्गी विक्रेता है, जिसकी दुकान अब्दुल ने पहले बंद करवा दी थी। इसको लेकर दोनों के बीच मामला अदालत तक पहुंचा था। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के कारण ही यह हमला किया गया। श्रीरामपुर थाने की पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना की जांच में जुट गई है।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in