प्यार का जुनून या कोई बड़ी साजिश?

सरहद पार कर प्रेमिका से मिलने पहुंचा बांग्लादेशी युवक अब सलाखों के पीछे
A Bangladeshi man who crossed the border to meet his girlfriend is now behind bars.
अभियुक्त युवक REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट: आधुनिक दौर में सोशल मीडिया जहाँ लोगों को जोड़ने का जरिया बन रहा है, वहीं कई बार यह गैर-कानूनी रास्तों की वजह भी बन जाता है। ऐसी ही एक घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में सामने आई है, जहाँ 'प्यार' के चक्कर में एक बांग्लादेशी युवक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की मर्यादा को ताक पर रख दिया। अवैध तरीके से भारत की सीमा में दाखिल हुए इस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल वह जेल की सलाखों के पीछे अपने किए पर पछता रहा है।

फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार

पकड़े गए युवक की पहचान 25 वर्षीय रायहान कबीर के रूप में हुई है। वह पड़ोसी देश बांग्लादेश के सिराजगंज जिले का निवासी है। बताया जा रहा है कि रायहान की मुलाकात सोशल मीडिया (फेसबुक) के जरिए भारत की एक युवती से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह जान-पहचान गहरे प्यार में बदल गई। रायहान उस युवती से मिलने के लिए इतना बेताब था कि उसने वैध पासपोर्ट या वीजा बनवाने के बजाय अवैध रूप से सीमा पार करने का खतरनाक रास्ता चुना।

संदेह के घेरे में आया प्रेमी

शुक्रवार तड़के बशीरहाट के ढैमडेमी इलाके में जब सूरज की पहली किरण भी ठीक से नहीं फैली थी, स्थानीय निवासियों ने एक अजनबी युवक को संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर भटकते देखा। वह युवक बार-बार किसी का पता पूछ रहा था और काफी घबराया हुआ लग रहा था। जब स्थानीय लोगों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसकी बातों में काफी विरोधाभास पाया गया। उसकी भाषा और हाव-भाव देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि वह भारतीय नागरिक नहीं है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए तुरंत बशीरहाट थाने को इसकी सूचना दी गई।

पुलिसिया कार्रवाई और गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही बशीरहाट थाने के अधिकारी रक्तिम चटर्जी के नेतृत्व में एक विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने रायहान कबीर को हिरासत में लेकर जब गहन पूछताछ की और दस्तावेजों की मांग की, तो वह कोई भी वैध कागजात (पासपोर्ट या वीजा) पेश नहीं कर पाया। रायहान ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह अपनी प्रेमिका की तलाश में सीमा पार कर यहाँ आया है। पुलिस ने उसे अवैध घुसपैठ (Foreigners Act) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और बशीरहाट उप-मंडल अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता

हालांकि युवक इस पूरी घटना को 'प्रेम कहानी' का नाम दे रहा है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे केवल प्यार का मामला मानकर ढिलाई नहीं बरत रही हैं। पुलिस इस बात की बारीकी से जांच कर रही है कि क्या युवक का वास्तविक मकसद केवल प्रेमिका से मिलना था या फिर वह किसी आतंकी गुट या तस्करी गिरोह का हिस्सा है। जांच का एक मुख्य बिंदु यह भी है कि सीमा पर इतनी कड़ी निगरानी और एसआईआर (SIR) की संवेदनशीलता के बीच वह भारतीय क्षेत्र में घुसने में कैसे कामयाब रहा।

पुलिस अब उस युवती की तलाश कर रही है जिससे रायहान संपर्क में था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उस युवती को रायहान के भारत आने की जानकारी थी या नहीं। बशीरहाट सीमावर्ती इलाका होने के कारण इस घुसपैठ को सुरक्षा में एक बड़ी सेंध के तौर पर देखा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने सीमावर्ती गांवों के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in