देह व्यवसाय के आरोप में 4 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार, पांशकुड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सन्मार्ग संवाददाता
पांशकुड़ा : पूर्व मिदनापुर जिले के पांशकुड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार की मध्यरात्रि एक होटल में छापेमारी कर देह व्यवसाय के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 महिलाएं, होटल मालिक और कुछ ग्राहक शामिल हैं। यह कार्रवाई पांशकुड़ा-घाटाल रोड पर स्थित एक होटल में की गई, जो लंबे समय से अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था।
स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर पुलिस को पहले से ही शक था कि इस होटल में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए पांशकुड़ा थाना की पुलिस ने योजना बनाकर होटल पर अचानक छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से संदिग्ध अवस्था में कुल 8 लोगों को पकड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होटल में लंबे समय से देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश था। लोगों का कहना था कि इस तरह की गतिविधियों से क्षेत्र की सामाजिक छवि पर बुरा असर पड़ रहा है और युवा वर्ग भी गलत रास्ते पर जा रहा है।
पुलिस ने सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेकर बुधवार को तमलुक जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
होटल मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और होटल को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
इस पूरी घटना से स्थानीय नागरिकों में संतोष की भावना देखने को मिली है। लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और मांग की कि इस होटल और आसपास के क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखी जाए ताकि फिर से कोई ऐसी गतिविधि दोहराई न जा सके।
यह कार्रवाई न केवल अपराध पर अंकुश लगाने का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि पुलिस प्रशासन स्थानीय जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने में सक्षम है।

