सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : युवा भावना और खेल भावना का जश्न मनाते हुए अंडर-17 लड़कों के लिए 7वें राज्य स्तरीय फुटबॉल लीग-सह-नॉकआउट टूर्नामेंट की श्री विजयपुरम के नेताजी स्टेडियम में बड़े उत्साह के साथ शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के निदेशक (शिक्षा) विक्रम सिंह ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया। शुरू किया गया टूर्नामेंट 26 मई तक दो स्थानों यानी नेताजी स्टेडियम और जेएनआरएम फुटबॉल ग्राउंड में खेला जाएगा। इन द्वीपों के प्रतिभाशाली युवा फुटबॉलरों वाली विभिन्न 9 क्षेत्रों की विजेता स्कूल टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं, जहां वे अपने कौशल, अनुशासन और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन कर रही हैं। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने इस आयोजन के युवा एथलीटों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए शिक्षा निदेशालय के खेल अनुभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों को सच्ची खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने और इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस टूर्नामेंट की विजेता स्कूल टीम को अगस्त-सितंबर 2025 के दौरान नई दिल्ली में आयोजित होने वाली 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त होगा।