पार्थ, सुबीरेश, एसपी सिन्हा सहित 7 अभियुक्तों को 24 जुलाई तक जेल हिरासत

पार्थ, सुबीरेश, एसपी सिन्हा सहित 7 अभियुक्तों को 24 जुलाई तक जेल हिरासत
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले के ग्रुप सी मामले में पार्थ चटर्जी, सुबीरेश भट्टाचार्य, अशोक साहा, कल्याणमय गंगोपाध्याय, चंदन मंडल, एसपी सिन्हा और नीलाद्रि दास को मंगलवार को एक बार फिर 24 जुलाई तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। इन सभी अभियुक्तोंको मंगलवार को अलीपुर कोर्ट के विशेष सीबीआइ अदालत में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान पार्थ चटर्जी सहित अन्य 6अभियुक्तों की ओर से जमानत की याचिका दायर की गई थी। अदालत ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनकर उन लोगों को 24 जुलाई तक जेल हिरासत में भेज दिया। मंगलवार को अदालत में कल्याणमय गांगुली के वकील ने अदालत में कहा कि उनके मुवक्किल के उपर जो आरोप है, इसमें ज्यादा से ज्यादा 10 महीने की सजा हो सकती है। जबकि कल्याणमय पिछले 12 महीने से जेल हिरासत में हैं। वे पिछले 10 वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहे हैं। राज्यपाल ने उन्हें शिक्षा विभाग के इस पद पर नियुक्त किया था। क्या इससे वे प्रभावशाली साबित होते है? क्या यह भर्ती सिर्फ हार्ड कॉपी से हो रही थी। कल्याणमय के वकील ने अदालत से कहा कि मेरे मुवक्किल 70 साल के वृद्ध हैं। इसके कारण किसी भी हाल में जमानत के लिए आवेदन करना चाहता हूं। इसी तरह की दलीलें अन्य वकीलों की तरफ से भी अदालत में किया गया था। अंत में अदालत ने सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की बातों को सुनकर सभी अभियुक्तों को दोबारा जेल हिरासत में भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ पार्थ चटर्जी से मंगलवार को अलीपुर अदालत में कहा कि इस चुनाव में अगर लोगों की मौत नहीं हुई होती तो यह मुझे और ज्यादा खुशी देता। उन्होंने कहा कि चुनाव में भले किसी भी पार्टी के समर्थक की मौत हुई हो, यह हमेशा दु:खदायी होती है। ययह मृतक के परिवार के साथ आसप-पड़ौस में भी मातल फैलाता है। पंचायत चुनाव में तृणमूल की जीत पर पार्थ ने कहा कि, यह जीत मां, माटी, मानुष के सरकार की जीत है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा चौतरफा किये जा रहे उन्नयन को देखकर लोगों ने अपना कीमती वोट देकर तृणमूल कांग्रेस से प्रत्याशियों को जीत दिलायी है। पार्थ ने कहा कि आगे भी ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सरकार को लोगों का भरपूर साथ मिलता रहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in