हमीरपुर में ‘लिफ्ट' देने के बहाने 65 वर्षीय महिला से दुष्कर्म

जंगल में जा छिपा था आरोपित, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हमीरपुर में ‘लिफ्ट' देने के बहाने 65 वर्षीय महिला से दुष्कर्म
Published on

हमीरपुर : हमीरपुर में भोटा क्षेत्र के निकट 65 वर्षीय महिला को अपनी स्कूटी पर ‘लिफ्ट’ देने के बाद उससे दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग महिला शनिवार रात जालंधर से अपने घर लौट रही थी। हमीरपुर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बताया कि महिला रात करीब नौ बजे भोटा बस अड्डे पर उतरी और टैक्सी खोजने लगी, लेकिन उसके पास टैक्सी चालकों द्वारा बताए गए किराए का भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे।

इसी बीच आरोपित ने खुद उसी दिशा में जाने की बात कहकर महिला को लिफ्ट लेने के लिए मना लिया और जबरन झिरालड़ी जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की। आरोपित शादीशुदा है और ट्रैक्टर चालक के तौर पर काम करता है।

बुजुर्ग महिला के मोबाइल फोन को ‘फ्लाइट मोड’ पर डाल दिया : एसपी ने बताया कि आरोपित ने बुजुर्ग महिला के मोबाइल फोन को ‘फ्लाइट मोड’ पर डाल दिया ताकि वह अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क न कर सके और फिर वह मौके से भाग गया। बाद में पीड़िता ने कुछ लोगों की मदद से अपने बेटे से संपर्क किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है जो जंगल में छिपा था। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in