SIR कार्य के लिए BLO को 61 करोड़ रुपये जारी

राज्य सरकार ने उठाये महत्वपूर्ण कदम
Nabanna
Nabanna
Published on

कोलकाता: राज्य सरकार ने सोमवार को BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) के लिए 61 करोड़ रुपये जारी कर दि। चुनाव आयोग द्वारा SIR कार्य के लिए आवश्यक धन तुरंत उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए नवान्न को भेजे गये पत्र के बाद वित्त विभाग ने यह राशि जारी की है। सीईओ कार्यालय के अनुसार, यह धन अब राज्यभर के बीएलओ को वितरित किया जाएगा।

एसआईआर प्रक्रिया का पूरा भार बीएलओ के कंधों पर है। हाल ही में राज्य के सीईओ मनोज कुमार अग्रवाल ने पत्रकार सम्मेलन में बीएलओ को 'हीरो' की उपाधि दी थी और विरोध के बीच भी उनके काम की सराहना की थी। कई जिलों में तेजी से काम पूरा करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया गया है।

एसआईआर कार्य के लिए उन्हें अलग से भुगतान किया जाएगा, जिसका जिम्मा राज्य सरकार का है। चुनाव आयोग पहले ही दो बार राज्य को पत्र भेजकर राशि जारी करने का अनुरोध कर चुका था। इसी बीच आयोग ने सोमवार को राज्य में पाँच नये पर्यवेक्षकों को भेजने का निर्णय भी लिया।

इससे पहले आयोग ने पूर्व आईएएस सुब्रत गुप्ता को विशेष पर्यवेक्षक और 12 अन्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। अब कुल 18 नये पर्यवेक्षकों में से 5 को बंगाल भेजा गया है। डिजिटाइजेशन का काम अंतिम चरण में है। 11 तारीख तक कार्य पूरा करना है और सोमवार दोपहर 3 बजे तक 99.64% काम हो चुका था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in