60 किलोमीटर साइकिल चलाकर शहीद दिवस कार्यक्रम में पहुंचे दो भाई

रविवार की सुबह 8 बजे साइकिल से निकले थे अपनी यात्रा पर
60 किलोमीटर साइकिल चलाकर शहीद दिवस कार्यक्रम में पहुंचे दो भाई
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 21 जुलाई की रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा अभिषेक बनर्जी के वक्तत्व सुनने के लिए कृतसंकल्प, दो समर्पित तृणमूल समर्थक भाई मोनिरुल सापुई और इकबाल सापुई सभा में पहुंचे। रविवार सुबह 8 बजे साइकिल से अपनी यात्रा शुरू की थी। दोनों भाई जयनगर विधानसभा क्षेत्र के मैदा ग्राम पंचायत क्षेत्र के बोट्टाला गांव से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सोमवार को धर्मतल्ला पहुंचे। उनकी साइकिल तृणमूल के बैनर, इंडा और सीएम के फोटो से सजी हुई थी। मानो किसी की बारात जा रही हो।

तृणमूल समर्थक भाइयों ने यह कहा

तृणमूल समर्थक मोनिरुल सापुई ने बताया कि 2026 में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां पर अपना वक्तत्व रखती है उसे इलाके के लोगों तक पहुंचाना है। आगे उन्होंने कहा कि इस रैली में 60 किलोमीटर साइकिल चलाकर आने का एकमात्र उद्देश्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल सरकार को जीत दिलाना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in