19 गेंद में 6 विकेट...पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया कमाल

साथ ही ली हैट्रिक
19 गेंद में 6 विकेट...पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया कमाल
Published on

नई दिल्ली - टी20 ब्लास्ट 2025 में 8 जून को वॉरविकशायर और डर्बीशायर के बीच खेले गए मुकाबले में वॉरविकशायर ने 58 रन से शानदार जीत दर्ज की। डर्बीशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरविकशायर ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डर्बीशायर की पूरी टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 141 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली डर्बीशायर के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुए। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 6 विकेट झटककर विरोधी टीम की बल्लेबाजी को पूरी तरह बिखेर दिया। इससे पहले भी वे बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट ले चुके हैं। अब इंग्लैंड में भी वह अपनी खतरनाक गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं।

Hasan Ali ने हैट्रिक लेकर विरोधी टीम को तहस-नहस किया

दरअसल, जब हसन अली को गेंदबाजी के लिए लाया गया तो उन्होंने अपनी तेज यॉर्कर, स्विंग और रफ्तार के बेहतरीन मिश्रण से डर्बीशायर के बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान कर दिया। उनकी हर गेंद जैसे विकेट निकालने के इरादे से डाली जा रही थी। उन्होंने लगातार झटके दिए और इस दौरान हैट्रिक भी ली। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डर्बीशायर की शुरुआत बेहद खराब रही। अनेऊरिन सिर्फ 1 रन और कालेब बिना खाता खोले आउट हो गए। डेविड लॉयड भी सिर्फ 17 रन ही बना पाए।

कप्तान वेन मैडसेन ने 46 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। टीम ने 29 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे, जिससे वापसी की कोई उम्मीद बाकी नहीं रह गई और उन्हें टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। रॉस व्हाइटली ने 37 गेंदों में 50 और मैडसेन ने 32 गेंदों में 46 रन जरूर बनाए, लेकिन हसन अली की घातक गेंदबाजी के सामने टीम टिक नहीं सकी। उन्होंने 6 विकेट झटके, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत वॉरविकशायर ने 58 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in