नदिया के 6 विधायकों ने अपने ही सांसद के खिलाफ ममता से की शिकायत

नदिया के 6 विधायकों ने अपने ही सांसद के खिलाफ ममता से की शिकायत
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नदिया से 6 विधायकों ने अपने ही सांसद के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। यहां तक कि सांसद के खिलाफ शिकायतों की चिट्ठी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को दी है। विधायकों ने आरोप लगाया कि सांसद से काम में सहयोग नहीं मिल रहा है। किसी तरह से जिला सांगठनिक बदलाव में भी उनसे कोई राय नहीं ली जा रही है। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक शिकायत करने वाले विधायकों में विमलेंदु सिंह राय, रूकबानुर रहमान, कल्लोल खां,मानिक भट्टाचार्य, उज्ज्वल विश्वास तथा नसीरुद्दीन अहमद शामिल हैं। सांसद के खिलाफ लिखित पत्र में तेहट्ट के तृणमूल विधायक तापस साहा और कृष्णानगर उत्तर के विधायक मुकुल रॉय के हस्ताक्षर नहीं हैं। करीमपुर विधायक ने उनसे शिकायत की है। वह विधानसभा क्षेत्र जो कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र नहीं है, मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हालांकि यह इलाका तृणमूल के सांगठनिक जिले का है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in