कोलकाता: आसनसोल के एक पांच वर्षीय बच्चा, ऐतिह्य दास ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उसने उन्हें ‘ममता दिदुन’ (ममता दादी) कहकर संबोधित किया और निवेदन किया कि वह उसकी मां को उसके पास जल्दी से वापस भेज दें।
सूत्रों के अनुसार, ऐतिह्य की मां स्वागता पाइन उत्तर दिनाजपुर के रहतपुर एफपी स्कूल में प्राथमिक शिक्षिका हैं। 2021 में उनकी नियुक्ति वहां हुई थी। शुरुआत में उन्होंने बेटे को अपने साथ रखा, लेकिन सर्द मौसम और बेटे की अस्थमा की समस्या के चलते उसे पिता के साथ आसनसोल में छोड़ना पड़ा।
मां के बिना नहीं रह पा रहा ऐतिह्य
अब ऐतिह्य अपनी मां के बिना नहीं रह पा रहा है। उसे बार-बार अपनी मां की बहुत याद आती है। इसलिए उसने सीएम ममता बनर्जी को अपना दर्द एक चिट्ठी के माध्यम से लिखकर सीएम ऑफिस में भिजवाया है। दरअसल छोटा ऐतिह्य अपनी मां के बिना रह नहीं पा रहा है। वह सुबह उठते ही मां को याद करता है, रात को सोते समय मां की गोद चाहता है। जब चोट लगती है या कोई डांटता है, तो उसे लगता है, काश उसकी मां उसके पास होती तो कोई उसे कुछ नहीं कहता।
इसी भावनात्मक पीड़ा ने उसे चिट्ठी लिखने को मजबूर कर दिया है। उसने अपने खत में लिखा कि मेरी मां हमें छोड़कर उत्तर दिनाजपुर में रहती हैं। वह बहुत कम घर आती हैं। मुझे मां के बिना बहुत दुख होता है। आप मेरी मां को जल्दी से घर भेज दीजिए। वह फिर कभी मुझे छोड़कर न जाए।
'ममता दिदुन' को प्यार भरा ‘थैंक यू’ लिखेगा
परिवार के अनुसार, ऐतिह्य ने कई बार मां को पत्र लिखते देखा है, शायद वहीं से उसने यह सीख ली होगी। अब उसका एक ही सपना है कि मां उसके पास आ जाए और अगर ऐसा होता है, तो वह अपने 'ममता दिदुन' को प्यार भरा ‘थैंक यू’ लिखेगा।