आईपीएल खेलने वाले 5 खिलाड़ियों ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

जाने कौन से हैं वह पांच खिलाड़ी
आईपीएल खेलने वाले 5 खिलाड़ियों ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
Published on

कोलकाता - इस महीने आईपीएल खेलने वाले 5 खिलाड़ियों ने अपने देश की वनडे से संन्यास का ऐलान किया है। आईपीएल 2025 के बीच भारत के धाकड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। बीते सोमवार को सनराजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हेनरी क्लासेन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वह अपने देश की तरफ से किसी भी फार्मेंट में अब नहीं खेलेेंगे। सोमवार को ही पंजाब किंग्स के सदस्य रहे ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। मैक्सवेल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के सदस्य थे, लेकिन चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही युवा ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी हाल ही में वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी। स्टोइनिस और मैक्सवेल अगले एकदिवसीय विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना जाना तय माना जा रहा था, लेकिन इन दोनों ने चौंकाते हुए संन्यास की घोषणा कर दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in