महाराष्ट्र में सूखी नदी में कार गिरने से 5 लोगों की मौत हुई मौत

2 लोग हुए घायल
महाराष्ट्र में सूखी नदी में कार गिरने से 5 लोगों की मौत हुई मौत
Published on

रत्नागिरि - महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें एक कार सूखी नदी में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह दर्दनाक घटना कैसे और कब हुई।

कब और कैसे हुआ हादसा ?

यह दिल दहला देने वाला हादसा रत्नागिरि जिले में सोमवार को हुआ। पुलिस के अनुसार, यह सड़क दुर्घटना सुबह करीब 5:45 बजे खेड़ के पास हुई। पहले कार डिवाइडर से टकराई, फिर सूखी जगबुडी नदी में गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार, यह कार पालघर जिले के नालासोपारा से देवरुख शहर की तरफ जा रही थी।

चट्टानों से टकरा गई कार

पुलिस ने बताया कि रत्नागिरि में हुए इस हादसे में तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार, खेड़ थाने के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि नदी सूखी होने के कारण कार चट्टानों से टकरा गई, जिससे कार में सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान आई सामने

रत्नागिरी में हुए इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में मिताली विवेक मोरे (43), मेघा पराडकर (22), सौरभ पराडकर (22), निहार मोरे (19) और श्रेयस सावंत (23) शामिल हैं। हादसे में घायल हुए दो लोगों का इलाज रत्नागिरी के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in