घूसखोर DIG के ठिकानों पर CBI छापे

5 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना, मर्सिडीज-ऑडी जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी जब्त
5 crore cash, 1.5 kg gold seized from the premises of a corrupt DIG
जब्त रुपये
Published on

चंडीगढ़ : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के उपमहानिरीक्षक (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर और उनके सहयोगियों के ठिकानों से 5 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना सहित मर्सिडीज-ऑडी लग्जरी गाड़ियां जब्त की। एक रिपोर्ट के अनुसार CBI अभी DIG के ठिकानों से मिले नकदी की गिनती कराने में लगी हुई है। ऐसे में जब्त नकदी की कीमत बढ़ सकती है। जानकारी हो कि CBI ने गुरुवार सुबह रोपड़ के DIG हरचरण भुल्लर को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद जब उसके ठिकानों पर रेड डाली गई तो सीबीआई को वहां से करोड़ो कैश, सोना-चांदी के जेवरात, कई फ्लैट और जमीन के कागजात, मर्सिडीज-ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबी मिली। सीबीआई भुल्लर को शुक्रवार सुबह अदालत में पेश करेगी। जांच और तलाशी की कार्रवाई अभी जारी है।

कैसे हुआ खुलासा : सीबीआई की यह कार्रवाई मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से जुड़े मामले में हुई है। बताया गया कि शिकायतकर्ता ने CBI को बताया था कि DIG ने अपने एक करीबी के ज़रिए 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, ताकि उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को मैनेज किया जा सके और आगे कोई कार्रवाई न की जाए। इसी आधार पर एजेंसी ने जांच शुरू की थी। मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी का आरोप है कि भुल्लर ने पहले उससे 2 लाख रुपये महीना लिया था, जिसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये महीना कर दिया था। CBI ने उनसे जुड़े चंडीगढ़ और रोपड़ में कई जगह छापा भी मारा है। भुल्लर इससे पहले DIG (पटियाला रेंज) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने सतर्कता ब्यूरो के संयुक्त निदेशक और जगराओं, मोहाली और संगरूर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में भी काम किया है।

DIG के ठिकानों मिले नकदी और सामान

*करीब 5 करोड़ नकद (गिनती जारी)

* 1.5 किलो सोना-जेवरात

* पंजाब में कई प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज

*n मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी कारों की चाबियां

* 22 महंगी घड़ियां

* लॉकर की चाबियां और 40 लीटर विदेशी शराब की बोतलें

* एक डबल बैरल गन, पिस्तौल, रिवॉल्वर, एयर गन और गोला-बारूद

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in