नकली नोट व हथियारों के साथ 5 गिरफ्तार

5 arrested with fake currency and weapons
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट : बशीरहाट थाने की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए इलाके में होने वाली एक गंभीर डकैती की योजना को समय रहते विफल कर दिया। पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार, भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा (Fake Indian Currency Notes - FICN), और वारदात में इस्तेमाल होने वाली एक कार जब्त की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार तड़के बशीरहाट थाने को एक गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि कुछ बदमाश डकैती की योजना को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से गोटरा ग्राम पंचायत के ससीना बाजार के पास इकट्ठा हुए हैं। यह इलाका रात के समय राहगीरों और आसपास के गांवों के लोगों को निशाना बनाने के लिए संवेदनशील माना जाता है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए, बशीरहाट थाने के प्रभारी आईसी (इंस्पेक्टर-इन-चार्ज) रक्तिम चटर्जी ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना देर किए घटनास्थल पर छापा मारा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।

अचानक पुलिस को देखकर बदमाशों में हड़कंप मच गया और वे तितर-बितर होकर भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के चलते टीम मौके से पांच बदमाशों को रंगे हाथों पकड़ने में सफल रही। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान दीपक शील, सुबीर दे, हाफिजुर रहमान, अमीरुल रहमान और मोकसेद अली सरदार के रूप में हुई है।

बरामदगी और आपराधिक इतिहास:

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का एक लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पहले से ही छीन-झपट, लूटपाट और राहजनी की कई शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस को संदेह है कि ये बाजार क्षेत्र और आसपास के गांवों में राहगीरों को निशाना बनाकर चोरी, लूटपाट और धमकाने जैसी वारदातें करते थे।

छापेमारी के दौरान, पुलिस ने इन बदमाशों के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं, जिनमें शामिल हैं:

  • एक 7 एमएम की पिस्तौल

  • 2 राउंड गोलियां

  • 2 वॉकी-टॉकी सेट (जिसका उपयोग गिरोह द्वारा संवाद स्थापित करने के लिए किया जा रहा था)

  • ₹15,000 मूल्य के नकली भारतीय नोट

  • डकैती के लिए लाई गई एक चार पहिया कार

पुलिस का मानना है कि ये सभी साजो-सामान किसी बड़ी और सुनियोजित डकैती को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटाए गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों को डकैती की साजिश रचने और अवैध हथियार रखने के आरोप में बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच के लिए सभी आरोपियों की रिमांड की मांग की है। पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in