

विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण को मिलेगा युवा नेतृत्व
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग–2026 भारत सरकार की एक प्रमुख युवा पहल है, जिसका उद्देश्य संस्कृति, नवाचार, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए सशक्त बनाना है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संचालित यह कार्यक्रम युवाओं को विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप अपने विचार और प्रतिभा व्यक्त करने का राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम के तहत अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह से कुल 45 युवा प्रतिनिधियों का चयन किया गया है। इनमें से 30 युवा सांस्कृतिक श्रेणी के अंतर्गत माई भारत, श्री विजयपुरम द्वारा चयनित किए गए हैं, जबकि “हैक फॉर सोशल कॉज” श्रेणी के तहत 15 युवाओं का चयन खेल एवं युवा मामले विभाग, अंडमान एवं निकोबार प्रशासन द्वारा किया गया है। सांस्कृतिक श्रेणी के अंतर्गत चयनित प्रतिनिधियों में लोक गीत के 13, लोक नृत्य के 13, पेंटिंग के 2, कविता लेखन के 1 और वाद-विवाद प्रतियोगिता के 1 प्रतिभागी शामिल हैं, जो द्वीपों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मक क्षमता को दर्शाते हैं।
चयनित दल 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है, जहां देशभर के युवा एक साथ आकर सांस्कृतिक आदान-प्रदान, नेतृत्व विकास, नवाचार और सामाजिक मुद्दों पर संवाद करेंगे। इस अवसर पर नेताजी स्टेडियम में आयोजित फ्लैग-ऑफ समारोह में सांसद, अंडमान एवं निकोबार संसदीय क्षेत्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं से संवाद कर अनुशासन, एकता, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय दायित्व के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला परिषद दक्षिण अंडमान के अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी, सहायक निदेशक खेल एवं युवा मामले विश्वनाथ सेन तथा माई भारत के संयुक्त निदेशक सुख रंजन विश्वास भी उपस्थित रहे।