
डायमंड हार्बर : मगराहाट थाने की पुलिस ने कई माह पहले ऑटो में सवार होने के दौरान एक व्यवसायी वृद्ध महिला को रासायनिक पदार्थ से अचेत करने के बाद आभूषण और नकद रुपये लूटने के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शाहिदुल मंडल, राजा हालदार, सुमन दास और बाप्पा धाली हैं। शाहिदुल रामनगर, राजा कल्याणपुर, सुमन नरेंद्रपुर और बाप्पा इलालपुर का रहने वाला है। सभी अभियुक्त कोको पार्टी गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं। डायमंड हार्बर पुलिस के एडिशनल एसपी जोनल मितुन कुमार दे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि मगराहाट इलाके में कुछ माह पहले कोको पार्टी गिरोह के सदस्य यात्रियों को ऑटो में उठाने के बाद लूटने का काम करते थे। इस बीच एक माह पहले एक वृद्ध महिला अपने गंतव्य में जाने के लिए कोको पार्टी गिरोह के ऑटो में सवार हुई। इसके बाद ऑटो के कुछ दूरी पर जाने के बाद कोको गिरोह के सदस्य यात्री के रूप में ऑटो में सवार हुए। इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर ऑटो ड्राइवर ने अपने कोको गिरोह के यात्रियों के साथ मिलकर रासायनिक पदार्थ का छिड़काव कर वृद्ध महिला को अचेत कर दिया। इसके बाद वृद्धा के पास से आभूषण और नकद रुपये लूटने के बाद वृद्धा को वहीं छोड़ कर वे फरार हो गये। वृद्धा को होश आने के बाद अपने आभूषण और रुपये लूटने का एहसास होने पर उसने मगराहाट थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के बाद इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर अभियुक्तों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर अदालत में भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।