चेन्नई के थीम पार्क में 36 लोग हवा में फंसे, सभी को बचाया गया

जाने क्या है पूरा मामला
चेन्नई के थीम पार्क में 36 लोग हवा में फंसे, सभी को बचाया गया
Published on

चेन्नई : चेन्नई के पास एक मनोरंजन पार्क में खुशनुमा शाम 36 लोगों के समूह के लिए भयावह अनुभव में तब्दील हो गयी, जब कथित तौर पर तकनीकी खराबी के कारण उनकी ‘फन राइड’ हवा में फंस गयी। इस समूह में बच्चे भी शामिल थे। अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंगलवार रात डेढ़ घंटे के बचाव अभियान के बाद सभी 36 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

जिला अग्निशमन अधिकारी लोगनाथन ने कहा, ‘हमने दो ‘स्काई लिफ्ट’ का उपयोग कर 20 पुरुषों और 16 महिलाओं सहित सभी 36 लोगों को बचा लिया। वे सभी सुरक्षित हैं।’ फंसे हुए लोगों को नीचे लाने में अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के लगभग 35 कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। एक बड़े गोल घेरे में चक्कर लगाने वाली ‘फन राइड’ अचानक फंस गयी, जिससे उसमें सवार लोग दहशत में आ गए। यात्रियों के लिए अच्छी बात यह रही कि घटना के वक्त ‘फन राइड’ जमीन से ऊपर थी, जिससे उसमें सवार लोगों के नीचे गिरने का खतरा नहीं था।

क्या कहना है फंसे लोगोंं का

इस घटना में बचाई गयी एक महिला ने बताया कि लोग काफी घबरा गए थे क्योंकि लगभग दो घंटे तक उन्हें सांत्वना देने या बचाने वाला कोई नहीं था। एक व्यक्ति ने पुलिस की मदद लेने के लिए अपने मोबाइल फोन और इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया। लोगनाथन ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमें शाम 7ः20 बजे एक फोन आया कि 36 लोग ‘टॉप गन’ नामक एक ‘फन राइड’ में फंस गए हैं। सीढ़ी से उन्हें बचाने के हमारे शुरुआती प्रयास विफल होने के बाद हमने उन्हें एक-एक करके सुरक्षित रूप से नीचे लाने के लिए दो ‘स्काई लिफ्ट’ लगाईं।’ उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बचाए गए लोगों की स्वास्थ्य स्थिति की जांच के लिए एक एम्बुलेंस को थीम पार्क में लाया गया था। उन्होंने कहा, ‘आशंका है कि तकनीकी खराबी के कारण ‘फन राइड’ हवा में फंस गयी।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in