

मुजफ्फरपुर - मुजफ्फरपुर में ट्रेन में झपट्टा मारकर छीने गये मोबाइल फोन के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर शहर की एक दुकान से चोरी के 33 मोबाइल फोन बरामद किये गये। इस घटना में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 28 मार्च को नारायणपुर स्टेशन के फाटक नंबर 99 के पास मोबाइल छिनतई की घटना घटी थी। पीड़ित ओमप्रकाश झंझारपुर से हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनका मोबाइल स्टेशन के पास छीन लिया गया था। मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रेल पुलिस ने इसकी जांच शुरू की थी।