Tomato खरीदने के लिये हुई मारामारी और 3 घंटे में ब‍िक गए 3000 क‍िलो टमाटर

Tomato खरीदने के लिये हुई मारामारी और 3 घंटे में ब‍िक गए 3000 क‍िलो टमाटर
Published on

कानपुर : टमाटर के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे है। महंगे टमाटर से जूझ रहे शहरवासियों को रविवार को कुछ हल्की सी राहत मिली। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएस) की ओर से सस्ते दामों पर टमाटर बेचे गए। मोबाइल वैन के जरिए शहर के 10 स्थानों पर ₹80 प्रति किलो टमाटर बेचा गया। दिनभर में 3000 किलो टमाटर बेचे गए। नवीन मार्केट से दोपहर 12:00 बजे 10 मोबाइल में रवाना की गई। भाजपा के नेता व्यापारी नेता मुकुंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाई थी। कई जगहों पर तो टमाटर खरीदने की होड़ में लोगों ने धक्‍का-मुक्की तक कर दी।

टमाटर महंगा होने के कारण ऐसी व्यवस्‍था

संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि टमाटर महंगा होने के कारण यह व्यवस्था की गई है। एनसीसीएफ शाखा सौम्या बिष्ट ने बताया कि 2 किलो टमाटर से ज्यादा किसी को नहीं दिया गया और यह टमाटर कर्नाटक से आया है। सोमवार को सेंट्रल के पास फूलबाग गांधीग्राम किदवई नगर बड़ा चौराहा ग्रीन पार्क स्टेडियम के पास मोतीझील गुमटी क्रॉसिंग परेड चौराहा सर्वोदय नगर में टमाटर भेजा जाएगा।

…कई दिनों से नहीं खाया टमाटर

घंटाघर चौराहे के पास टमाटर लेने आई शक्कर पट्टी की कोमल साहू ने कहा कि टमाटर खाए हुए कई दिन हो गए। यहां भी महंगे मिल रहे हैं दाम और कम होने चाहिए। नवीन मार्केट में टमाटर लेने आए सुधीर शुक्ला के अनुसार, टमाटर आम आदमी की पहुंचकर काफी दूर हो चुका है। बाजार में ₹150 बिक रहा है। टमाटर सब्जी मंडी में टमाटर फुटकर में महंगा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in