शोपियां में 3 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

आतंकियों का लश्कर-ए-तैयबा से था संबंध
शोपियां में 3 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
Published on

श्रीनगर (जे के ब्यूरो) : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जंगल में कई आतंकवादियों को घेर लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इन आतंकियों का लश्कर-ए-तैयबा से संबंध था। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिले विशेष इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मौजूदा समय में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

मृतकों को सरकारी नौकरी

वहीं, मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा है कि पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के एक सदस्य को एसआरओ के तहत सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ सामुदायिक बंकर बनाने के लिए सरकार जल्द एक प्रस्ताव लाएगी, ताकि भविष्य में होने वाली गोलाबारी की घटना से मानवीय क्षति से बचा जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in